Prakash veg

Latest news uttar pradesh

TMC नेता के घर से मिला भारी मात्रा में खतरनाक परमाणु रसायन,” कैलिफोर्नियम ” ।

1 min read

पश्चिम बंगाल। दार्जिलिंग में टीएमसी नेता फ्रांसिस एक्का के घर से खतरनाक परमाणु रसायन ‘कैलिफोर्नियम” मिलने से  टीएमसी नेता जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गए हैं वहीं आपको बता दें कि इस रसायन की कीमत 17 करोड़ रुपये प्रति ग्राम बताई जा रही है, इस खतरनाक रसायन का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर जैसे अहम क्षेत्रों में किया जाता है अब सवाल यह उठता है कि कैलिफोर्निया जैसा खतरनाक रसायन टीएमसी नेता फ्रांसिस एक्का के घर पहुंचा कैसे ? सोमवार को पुलिस और एनडीआरएफ के संयुक्त अभियान ने यह रसायन बरामद किया है और इसी के साथ DRDO के कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिसके बाद से इस दिशा में भी जांच कि जा रही है कि टीएमसी नेता के संबंध किस गैंग से हैं और कौन सी बड़ी योजना बना कर देश विरोधी गतिविधियां करने कि मंशा थी। वहीं सूत्रों कि माने तो फ्रांसिस एक्का का नेपाल कनेक्शन भी संदेह के घेरे मे है, हाल के दिनों में उनकी जीवनशैली में काफी बदलाव देखा गया था। पड़ोसियों का कहना है कि उनके रहन-सहन और व्यवहार में अचानक आए बदलाव ने संदेह पैदा किया लेकिन उनकी राजनीतिक पकड़ के चलते किसी ने सवाल उठाने की हिम्मत नहीं की। फिलहाल टीएमसी नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/