हवस का भूखा वह दरिंदा, जिसने पत्नी की दोस्त और नौकरानी की बेटी को भी नहीं छोड़ा, पुलिस के जाल में अब ऐसे फंसा
1 min read
दिल्ली पुलिस ने हवस का भूखा एक ऐसे दरिंदा को गिरफ्तार किया है, जिसके कारनामे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यह शख्स अपने पत्नी की दोस्त और नौकरानी की बेटी को भी हवस का शिकार बनाया. 12वीं पास यह शख्स कॉल सेंटर में काम करते-करते ऐसे-ऐसे कारनामे किए, जिसको सुनकर दिल्ली पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने अब इस खूंखार अपराधी को दबोचा है जो सजा मिलने के बाद भी अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आया.
नई दिल्ली: रिश्तों को कलंकित करने और कानून की आंखों में धूल झोंकने वाले एक शातिर यौन अपराधी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आखिर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. दिल्ली पुलिस की वेस्टर्न रेंज क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो न केवल बलात्कार के मामले में 10 साल की सजा काट रहा था, बल्कि पैरोल पर बाहर आकर उसने एक और मासूम जिंदगी को तबाह करने की कोशिश की. आरोपी की पहचान 33 वर्षीय करण डोलतानी के रूप में हुई है, जो दिल्ली के मटियाला एक्सटेंशन का निवासी है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो गंभीर मामलों को सुलझाने का दावा किया है. लेकिन इसकी कहानी जानकर आप हैरान हो जाएंगे. कैसे यह शख्स कॉल सेंटर में काम करते-करते सहेली की दोस्त और अपने ही नौकरानी की बेटी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया.
करण डोलतानी की अपराध यात्रा विश्वासघात की नींव पर टिकी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2016 में करण ने अपने ही घर में काम करने वाली नौकरानी की बेटी के साथ बलात्कार किया था. इस मामले में बिंदापुर थाने में दर्ज की गई थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अदालत ने उसे दोषी पाया और 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी. लेकिन, उसकी दरिंदगी यहीं नहीं रुकी. जेल में सजा काटने के दौरान उसने अपनी पत्नी की खराब सेहत का बहाना बनाया और अदालत से 28 दिनों की अंतरिम जमानत हासिल कर ली.
