चिनहट पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
लखनऊ। राजधानी के पूर्वी जोन थाना चिनहट से 10हजार के ईनामी अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय माफिया को पुलिस द्वारा गोमतीनगर विस्तार से गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस 32 बोर मैगजीन बरामद किया है आपको बता दे बीते 1 अक्टूबर को शैलेन्द्र वर्मा ने चिनहट थाने में आशुतोष मिश्रा, सत्यम, उत्कर्ष मिश्रा व अभय प्रताप सिंह और तीन चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक राय होकर असलहे से लैस होकर जान से मारने की नियत से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में अपराध संख्या 555/2025 धारा 3(5)/109/191(2)/191(3)/351(3) बीएनएस दर्ज करवाया था वहीं मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा बीते 2 अक्टूबर को दो नामजद आरोपी सत्यम और उत्कर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है मामले में फरार 10 हजार के ईनामी अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय माफिया को पुलिस ने मंगलवार हिरासत में लिया है वही आरोपी के पास से पुलिस को 1देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस मैगजीन 32 बोर भी बरामद हुई है।