Prakash veg

Latest news uttar pradesh

एफडी की रकम हड़पने में नाकाम दोस्तो ने उतारा मौत के घाट

1 min read

कानपुर। के गुजैनी थाना क्षेत्र में ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने दोस्ती जैसे रिश्ते को शर्मसार कर दिया तीन दोस्तों ने महज 20 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हड़पने के लालच में अपने ही 32 वर्षीय दोस्त विपिन तिवारी उर्फ (गुड्डू) की निर्ममता से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पांडु नदी के किनारे फेंक दिया गया और शव कि पहचान ना हो सके इसके लिए चेहरा बोरी से ढककर उस पर पत्थर रख दिया गया।
बता दें कि विपिन के पिता गंगा प्रसाद तिवारी को डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत करीब 2.40 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था। जिसमे से उन्होंने दोनों बेटों के नाम 20-20 लाख रुपये की FD कराई थी। विपिन की इसी FD की जानकारी उसके तीन दोस्तों मनोज दीक्षित उर्फ लाखन, अरविंद चंदेल और ऑटो चालक प्रदीप साहू को हो गई। आर्थिक तंगी से जूझ रहे तीनों दोस्तों ने  fd हड़पने के लालच के चलते अपने ही दोस्त विपिन की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस के अनुसार 2 दिसंबर की रात तीनों दोस्तों ने पहले तो विपिन को फोन करके बारा देवी मंदिर चौराहे पर बुलाया। वहां उसे पहले नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर शराब। नशे में धुत विपिन से उसका UPI पिन लिया गया और उसके खाते से 6 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। लेकिन FD का पैसा निकालने में नाकाम रहे। जब विपिन को होश आया और उसने विरोध किया तो तीनों जबरन उसे मेहरबान सिंह का पुरवा ले गए। जहां तीनों ने पहले उसका गला घोंटा, फिर ईंट-पत्थर से सिर कुचल दिया। इस घटना से परिजन अब भी सदमे में हैंवहीं पिता गंगा प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस पैसे को सुरक्षित समझकर उन्होंने बेटे के नाम FD कराई थी, उसी ने उनके बेटे की जान ले ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्या, साजिश और सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/