अश्लील टिप्पणी मामले में थाना गोमतीनगर का ढुलमुल रवैया
1 min read
पीड़िता का मुकदमा दर्ज न कर जांच के बहाने टरकाया
लखनऊ। महिला सुरक्षा पर सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति में राजधानी के पूर्वी जोन के थाना गोमतीनगर प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश यादव ने एक नया अध्याय जोड़ पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही न कर जांच के नाम पर टरकाने में नया कीर्तिमान स्थापित किया है पीड़िता द्वारा मामले में कई बार थाना प्रभारी गोमतीनगर को मध्यांचल विद्युत वितरण खंड गोमतीनगर के अधिशासी अभियंता धीरज यादव द्वारा पीड़िता पर अश्लील टिप्पणी मामले में अब हुई कार्यवाही के लिए संपर्क किया गया तो जवाब में यही मिला कि अभी जांच चल रही है बताया गया यही जवाब पूर्वी जोन उपायुक्त शशांक सिंह के निजी सहायक मनोज कुमार की ओर से भी मिला आपको बता दे कि पीड़िता ने मामले में प्रमुख सचिव गृह को शिकायती पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई थी वही पीड़िता की शिकायत पर प्रमुख सचिव गृह की ओर से आरोपी धीरज यादव पर कार्यवाही करने का आदेश तो हुआ लेकिन पूर्वी जोन उपायुक्त शशांक सिंह व थाना प्रभारी गोमतीनगर दरोगा कमलेश यादव के आगे शासन की एक न चली वही पीड़ित युवती की शिकायत पर जांच का बहाना देते हुए कार्यवाही की जगह महज झूठे आश्वासन मिले उत्तर प्रदेश की राजधानी में उपायुक्त पूर्वी जोन शशांक सिंह गोमतीनगर थाना प्रभारी व दारोगा कमलेश यादव ने विभाग के साथ- साथ प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने में नए कीर्तिमान स्थापित कर सरकार के महिला सुरक्षा के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है अब देखना होगा कि पीड़िता के मामले में आरोपी धीरज यादव पर पुलिस कब कार्यवाही करेगी मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कब पड़ेगी मुख्यमंत्री योगी की नजर।
