केजीएमयू में मजार पर बुल्डोजर एक्शन की तैयारी, नोटिस चस्पा
1 min read
लखनऊ। यूपी के बहराइच जनपद के बाद अब राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में अवैध मजारों को हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है, अगले 7 दिन में कच्ची मजारें और 15 दिन में पक्की मजारों को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं ।नोटिस में कहा गया है कि यदि तय अवधि में स्वयं मजारें नहीं हटाई गई तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
केजीएमयू परिसर में अवैध तरीके से निर्मित मजारों को हटाने का पत्र नोडल अधिकारी प्रो. के के सिंह कि ओर से जारी किया गया जिसमें उनका कहना है कि इन अवैध मजारो की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है साथ ही यह अवैध निर्माण संस्थान की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। यह स्वास्थ्य सुविधाओं में बाधा बन रहे हैं, हिंसक घटनाओं का केंद्र बने हुए हैं और यहां से कट्टरपंथ तथा लव जिहाद जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है, पार्किंग का संकट है और मजार के आसपास काफी अतिक्रमण भी हो रहा है। इसलिए केजीएमयू प्रशासन ने अब इन अवैध मजार को हटाने का फैसला किया है। केजीएमयू में धर्मांतरण प्रयास का मामला तूल पकड़ने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने ये कड़ा कदम उठाया है। इन मजारों कि आड़ में ही धर्मांतरण मामले में केजीएमयू और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से काफी तनातनी भी हो चुकी है।
