इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप
1 min read
रविवार सुबह लगभग 08:46 एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC ) के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि “इंडिगो एयरलाइंस” की “फ्लाइट संख्या 6E-6650,” जो दिल्ली से बागडोगरा जा रही थी, में बम होने कि आशंका है। जिसके बाद सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुबह 09:17 बजे लखनऊ के “चौधरी चरण सिंह” एयरपोर्ट पर कराई गई। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को मुख्य रनवे से हटाकर ‘आसोलेशन बे’ में ले जाया गया।
जहां प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि धमकी से संबंधित एक हाथ से लिखा हुआ नोट टिशू पेपर पर विमान के टॉयलेट में मिला, जिस पर लिखा था – “प्लेन में बम”।
विमान में कुल 237 यात्री सवार थे। जिनमें 222 वयस्क , 8 शिशु और इसके अतिरिक्त 2 पायलट एवं 5 क्रू मेंबर मौजूद थे। सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स को पूरी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मौके पर बम निरोधक दस्ते, सुरक्षा एजेंसियों एवं एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा जांच जारी है विमान के कोने-कोने और यात्रियों के सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। पूरे घटनाक्रम पर पुलिस एवं संबंधित एजेंसियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था सामान्य है। सुरक्षा एजेंसियां मानक संचालन प्रक्रिया के तहत जांच कर रही हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि टिश्यू पेपर पर यह नोट किसने और किस उद्देश्य से लिखा था। विमान की गहन जांच पूरी होने तक उसे आइसोलेशन बे में ही रखा जाएगा।
