प्राणी उद्यान में सर्पदंश से बचाव का जागरूकता कार्यक्रम।
1 min read
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में शनिवार को सर्प दंश से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर प्राणी उद्यान में घूमने आए दर्शकों को सांपों कि प्रजातियों, उनके व्यवहार और सर्प दंश से बचाव करने से संबंधित जागरूकता एवं जानकारी दी गई प्राणी उद्यान में एमिकस एकेडमी के होनहार छात्रों द्वारा सर्प दंश पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक किया गया जिसको देख वहां उपस्थित दर्शकों द्वारा उस नुक्कड़ नाटक कि सराहना की गई इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्राणी उद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश बडोला के साथ साथ प्राणी उद्यान के सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।