आर्थिक अपराध संगठन कार्यशाला में नवाचार का ब्रह्मास्त्र
1 min read
लखनऊ। पुलिस मुख्यालय में सोमवार आर्थिक अपराध संगठन की एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में आधुनिक समाज में आर्थिक अपराध के बदलते स्वरूप को पहचान कर उनसे बचाव व रोकथाम , प्रभावी जांच और जन जागरूकता के द्वारा आमजन की जमा पूंजी को सुरक्षित करने के बारे में चर्चा की गई आर्थिक अपराध के खिलाफ तकनीकी नवाचारों और कड़ी मॉनीटरिंग के द्वारा तेजी से कार्यवाही किए जाने के लिए चार मुख्य पहल का भी अनावरण किया गया इस मौके पर डीजी ईओडब्लू नीरा रावत ने कहा कि इस वित्तीय अपराधों की जांच में हमारे ज्ञान और कौशल को बढ़ाना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि आर्थिक अपराध वर्तमान समय में एक गंभीर चुनौति बन गया हैं जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और आम नागरिकों की जीवन भर की कमाई हुई पूंजी भी प्रभावित होती है ईओडब्ल्यू की नवाचार पहल की तारीफ करते हुए इसके द्वारा आम नागरिकों के जनधन की रक्षा हेतु दृढ़ और पारदर्शी प्रयासों की जरूरत भी बताई वही इस मौके पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) संयुक्त निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि आज के समय में आर्थिक अपराध का स्वरूप बदल चुका है जैसे बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी प्लॉट एवं फ्लैट बिक्री, पोंजी योजनाएं, चिटफंड जैसे मामलों में आम नागरिक सीधे इसकी गिरफ्त में आ रहे है ऐसे में तकनीकी उपकरणों की सहायता से और समाज को जागरूक कर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है
ईओडब्ल्यू द्वारा विकसित नवाचार
1. ईओडब्ल्यू का लोगों – कार्यक्रम में EOW के नए लोगों का भी अनावरण किया गया जो संगठन की सतर्कता, पारदर्शिता और जनधन की सुरक्षा संकल्प का प्रतीक है।
2. केस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (CMS)- ईओडब्ल्यू द्वारा बनाए गए सीएमएस सॉफ्टवेयर के द्वारा जांच की 24*7 ऑनलाइन निगरानी की जा सकेगी।
3. बुकलेट/पैम्फलेट -अपराधों की पहचान को सरल बनाने हेतु जन पैम्फलेट/आम जनमानस की जागरूकता के लिए बुकलेट का भी लोकार्पण किया गया।
4. लघु फिल्म -जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के क्रम में ईओडब्ल्यू द्वारा एक लघु फिल्म बनाई गई है जो आर्थिक अपराध के प्रकार और उससे होने वाले दुष्परिणाम और बचाव के तरीके बताएगी इस फिल्म का उद्देश्य विशेष रूप से शिक्षित और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क करना है इस फिल्म को मॉल्स, सिनेमाघरों और सार्वजनिक जगहों पर प्रदर्शित कर लोगो तक पहुंचाया जाएगा।