लखनऊ जू में टिकट के साथ रिस्ट बैंड अनिवार्य
1 min readरिस्ट बैंड से प्राणी उद्यान में भ्रमण होगा आसान
लखनऊ।नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में दर्शकों को टिकट के साथ मिलने वाला रिस्ट बैंड बांधना अनिवार्य होगा है नववर्ष 2026 में प्राणी उद्यान की नई पहल से उद्यान पहुंचने वाले दर्शकों के हाथों में रिस्ट बैंड देख कर उन्हें वैध टिकट धारक माना जाएगा रिस्ट बैंड पहने दर्शकों को प्राणी उद्यान परिसर में टिकट की जांच नहीं करवानी पड़ेगी रिस्ट बैंड पर सीरियल नंबर के साथ ही प्राणी उद्यान का लोगो भी लगाया गया है और प्रत्येक दिवस में बैंड के रंग में भिन्नता होगी जिससे कि अगले दिन उसे दोबारा इस्तेमाल न किया जा सके वहीं उद्यान की ओर से रिस्ट बैंड को कलाई में बांधने के लिए प्रवेश द्वारों पर उद्घोषणा कर जानकारी दी जा रही है यदि टिकट खरीद काउंटर पर रिस्ट बैंड प्राप्त नहीं होता है या प्राणी उद्यान के किसी कर्मचारी द्वारा गेट कीपर द्वारा रिस्ट बैंड की मांग की जाती है तो दर्शकों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए उसकी सूचना निम्न नंबरों पर की जा सकती है ।
दिनेश बडोला – 9453437344
(क्षेत्रीय वन अधिकारी प्राणी उद्यान लखनऊ)
अनूप चतुर्वेदी -8005493627
(आशूलिपिक निदेशक प्राणी उद्यान)
वही दर्शक प्राणी उद्यान के दोनों प्रवेश द्वारों पर शिकायत रजिस्टर के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।
