घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या,मां गंभीर रूप से घायल
1 min read
लखनऊ। पति पत्नी के बीच हो रहा विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया ,वही बहु पर हो रहे हमले में बीच बचाव करने पहुंची मां पर भी आरोपी बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके चलते आरोपी की पत्नी कि मृत्यु हो गई और मां इस हमले में गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही हैं जिनका इलाज अभी भी जारी है लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी अंकुल लोधी कि सरगर्मी से तलाश शुरू की जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गुडंबा के दसौली तिराहा से गिरफ्तार किया है जिसके पास से पत्नी कि हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार ( बांका) भी बरामद कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
