Prakash veg

Latest news uttar pradesh

डॉ राजेश्वर सिंह ने सेवानिवृत हुए शिक्षकों का किया सम्मान

1 min read

सर्वजन हिताय संरक्षण समिति बेसिक शिक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के द्वारा जनपद लखनऊ के इस वर्ष रिटायर हुए सभी शिक्षकों का विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया

जनपद लखनऊ के लगभग पचास रिटायर्ड शिक्षक तथा आठ विशिष्ट वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजनी नगर के विधायक .डा. राजेश्वर सिंह द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के तौर पर . कौशल किशोर आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि  उमेश द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्णपाल सिंह  शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वजन हिताय संरक्षण समिति बेसिक शिक्षा के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी समाज का दर्पण शिक्षक विषय पर निशा सिंह,सीमा द्विवेदी तथा उषा त्रिपाठी वरिष्ठ शिक्षक ने अपना मत रखा और कहा कि शिक्षक चाहे तो बेसिक में मिलने वाले बच्चे के दिमाग में अच्छे संस्कार और अनुशासन डालकर उसे योग्य नागरिक बना सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए पानी उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक यदि कच्चे घड़े रूपी बालक को इमानदारी से सही दिशा में ले जाए तो निश्चित रूप से आने वाला समाज और हमारा भारत शिक्षा में अग्रणी देश बन जाएगा।
वही प्रोफ़ेसर राधा कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविध्यालय में कार्य के दौरान उन्होंने पूरे विद्यालय में सभी को अपने क्षेत्र में कार्य के प्रति ईमानदार रहने को कहा यदि छात्र शिक्षक और समाज अपने अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहेगा तो निश्चित रूप से समाज की दिशा और दशा बदल जाएगी।
मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए मंत्री कौशल किशोर ने उपस्थित शिक्षकों को अपने बचपन की याद दिलाते हुए कहा कि पहले बच्चों को घड़े की तरह बनाया जाता था बाहर से दबाव और अंदर से कोमल हाथ रखते हुए कभी-कभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को दंड भी देता था और शायद उसी दंड का नतीजा था कि पहले की मार हमें आज तक याद है और यदि बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु शिक्षकों को कुछ सजा, प्यार और दुलार देना पड़े और इन सब से बच्चे का भविष्य सुधरता है तो निश्चित रूप से पुरानी व्यवस्था फिर कायम होनी चाहिए।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए  डॉ.राजेश्वर सिंह ने शिक्षकों को समाज परिवर्तन की नींव बताया और कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी शिक्षक अपना महत्वपूर्ण योगदान सामाजिक कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में देते रहें। समाज से जुड़ी हुई सभी योजनाओं को ग्रामीणों को समझाने की बात हो या दूरदराज के विद्यालयों में कार्यरत बच्चों को शिक्षा देने, निश्चित रूप से शिक्षक का कार्य हमेशा से सराहनीय रहता है । शिक्षक ही समाज की वह धुरी है जिससे जुड़कर मिट्टी के बने अबोध बालक विभिन्न क्षेत्रों में अपना कीर्तिमान स्थापित करते हैं।
सर्वजन हिताय संरक्षण समिति की तरफ से रीना त्रिपाठी ने उपस्थित सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया रिटायर्ड शिक्षकों में मुख्यता किरण वर्मा, ममता सक्सेना ,अभय श्रीवास्तव, प्रेमलता श्रीवास्तव, उषा सिंह, कृष्ण कुमार सिंह ,नाजिया खातून ,अनीता भटनागर, लक्ष्मी रस्तोगी, स्वर्ण लता, निर्मला वर्मा, चित्रा श्रीवास्तव, रशीदा खातून ,सहवा फिरदौस, अब्दुल वाहिद अंसारी ,राजकरण सिंह ,अरुण कुमार बाजपेई ,सुरेंद्र कुमार ,रामनरेश, राकेश कुमार, प्रतिभा श्रीवास्तव , अर्शी कुरील, शबनम अफरोज, राम सुमिरन, नीरजा, मिथिलेश श्रीवास्तव, रमा पांडे, हबीब आलम, मालती नायक, उषा त्रिपाठी, राजरानी सिंह, रीता कुमारी, अंजली श्रीवास्तव ,साधना अस्थाना ,तेज बहादुर सिंह, रेनू अस्थाना ,शिव कुमारी ,गीता कुरील राजेंद्र कुमार ,सल्तनत आरा, उषा शुक्ला ,शहनाज बानो ,बंदना मालवीय, गौहर आब्दीन, नाजून निशा, नीलिमा ,सारा बेगम, रिजवाना परवीन, सेवक राम कनौजिया, रमा शर्मा, शिवबरन लाल ,रमेश शुक्ला जयप्रकाश सिंह कुशवाहा, गंगा प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/