लखनऊ प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह
1 min read
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर शुक्रवार 3 अक्टूबर को वन्यजीव और पर्यावरण पर आधारित क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनुराधा वेमुरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक शामिल रहीं। ये प्रतियोगिताएँ स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 57 स्कूलों से करीब 515 छात्र-छात्रों ने भाग लिया, प्राणी उद्यान निदेशक अदिति शर्मा द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को पर्यावरण और वन्य जीव से संबंधित कई रोचक जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने प्राणी उद्यान का भ्रमण किया, उद्यान में आयोजित प्रतियोगिता के जज के तौर पर वन्य जीव चिकित्सक डॉ अशोक कश्यप, डॉ बृजेंद्र मणि यादव, डॉ अंकित सिंहा( असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी)अग्रवन हैरिटेज यूनिवर्सिटी आगरा, डॉ प्रीति गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी) अग्रवन हैरिटेज यूनिवर्सिटी, डॉ संदीप वाजपेई ( असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी) एस. एल. एम भारती विद्या भवन डिग्री कॉलेज लखनऊ मौजूद रहे। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय, तृतीय सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया
जबकि प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्रों को 8 अक्टूबर को वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।