होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को होगा फायदा
1 min read
Yogi Govt Holi Gifts: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को होली का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में न कनेक्शन मिलते थे और न सिलेंडर। नेतागिरी करने पर डंडे खाने पड़ते थे। आज हम 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्री सतीश शर्मा ने भी विचार रखे।
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 1.85 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं। ऐसे में अब ये लाभार्थी फ्री में गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा उठा सकती हैं।