Prakash veg

Latest news uttar pradesh

होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

1 min read

Yogi Govt Holi Gifts: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को होली का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में न कनेक्शन मिलते थे और न सिलेंडर। नेतागिरी करने पर डंडे खाने पड़ते थे। आज हम 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्री सतीश शर्मा ने भी विचार रखे।

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 1.85 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं। ऐसे में अब ये लाभार्थी फ्री में गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा उठा सकती हैं।

बता दें, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दीवाली और होली पर इन लाभार्थियों को फ्री में सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था।

योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1,890 करोड़ की धनराशि से यूपी के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलिंडर रिफिल सब्सिडी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन सभागार में पात्रों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है। इसी के तहत होली से पहले मुफ्त एसपीजी सिलेंडर दिए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार से मिलती है 300 रुपये की सब्सिडी

बता दें, उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है। इस योजना के तहत बाकी छूट राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है।

उज्ज्वला योजना का मकसद

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाता है। ताकि, उन्हें सुरक्षित और सस्ता ईंधन मिल सके। इस योजना के तहत दिए गए एलपीजी कनेक्शन से लाखों महिलाओं को रसोई में लकड़ी, कोयला या अन्य पारंपरिक ईंधन से होने वाली बीमारियों से बचाव होता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/