Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Sambhal News: ड्रोन कैमरे से निगरानी, 250 CCTV, मस्जिद पर तिरपाल… आखिर होली पर संभल में क्यों लगानी पड़ रही थ्री लेयर सिक्योरिटी?

1 min read

Holi and Friday Namaz clash, Sambhal Security On Holi: संभल जिला पिछले तीन महीनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं होली से पहले संभल में एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। दरअसल संभल में तैनात सीईओ अनुज चौधरी ने एक बयान दे दिया, जिस पर विवाद शुरू हो गया। वहीं अब संभल के जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने होली जुलूस पर प्रशासन की तैयारी के बारे में जानकारी दी है।

राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि संभल में होली पर 3 लेयर सिक्योरिटी तैनात रहेगी। संभल के जिलाधिकारी ने कहा, “अब जब रमजान और होली एक साथ पड़ रहे है, तो उस दौरान संभल में 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं। थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है, ताकि कोई अशांति ना हो।”

संभल के जिला अधिकारी ने कहा कि 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नगर पालिका की मदद से हर त्यौहार पर करीब डेढ़ सौ एक्स्ट्रा कैमरे लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार ड्रोन से निगरानी कर ली गई है जबकि एक बार और की जाएगी। इसके अलावा डीआईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि हमने हर मोहल्ले और गांव में शांति समिति की बैठक की और जिला स्तर पर दो समिति की बैठक की है। उन्होंने कहा कि हमने 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल भी बनाए हैं। संभल में मुस्लिम पक्ष ने जुलूस के रास्ते में आने वाली लगभग 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया है। कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कई अहम फैसले लिए हैं।

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि धार्मिक स्थलों को आपसी सहमति से ढका जाएगा। हिंदू समुदाय 2.30 बजे तक होली खेल ले। इसके बाद मुस्लिम पक्ष नमाज पढ़ेगा। यह फैसला होली पर निकाले जाने वाले चौपाइयों के जुलूस को देखते हुए लिया गया है। जुलूस रूट के दौरान पड़ने वाले सभी मस्जिदों को ढका जाएगा।

शाही जामा मस्जिद के रंगाई-पुताई की मिली इजाजत

वहीं संभल के विवादित ढांचा (शाही जामा मस्जिद) विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की मांग मानते हुए बाहरी परिसर में रंगाई-पुताई की इजाजत दे दी है। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने आदेश दिया कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) एक हफ्ते में यह काम पूरा करेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/