Sambhal News: ड्रोन कैमरे से निगरानी, 250 CCTV, मस्जिद पर तिरपाल… आखिर होली पर संभल में क्यों लगानी पड़ रही थ्री लेयर सिक्योरिटी?
1 min read
Holi and Friday Namaz clash, Sambhal Security On Holi: संभल जिला पिछले तीन महीनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं होली से पहले संभल में एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। दरअसल संभल में तैनात सीईओ अनुज चौधरी ने एक बयान दे दिया, जिस पर विवाद शुरू हो गया। वहीं अब संभल के जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने होली जुलूस पर प्रशासन की तैयारी के बारे में जानकारी दी है।
राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि संभल में होली पर 3 लेयर सिक्योरिटी तैनात रहेगी। संभल के जिलाधिकारी ने कहा, “अब जब रमजान और होली एक साथ पड़ रहे है, तो उस दौरान संभल में 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं। थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है, ताकि कोई अशांति ना हो।”
संभल के जिला अधिकारी ने कहा कि 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नगर पालिका की मदद से हर त्यौहार पर करीब डेढ़ सौ एक्स्ट्रा कैमरे लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार ड्रोन से निगरानी कर ली गई है जबकि एक बार और की जाएगी। इसके अलावा डीआईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।