Prakash veg

Latest news uttar pradesh

अंडरकवर CM बनकर पंजाब को करेंगे कंट्रोल, बीजेपी-कांग्रेस का दावा, राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल

1 min read

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “…हम बार-बार कह रहे थे कि ये आदमी (अरविंद केजरीवाल) सत्ता के बिना नहीं रह सकता…अगर संजीव अरोड़ा विधायक की सीट जीत जाते हैं तो वे सांसद और विधायक दोनों पद नहीं रख सकते। अगर हार जाते हैं तो ये उनसे कहेंगे कि आप विधायक की सीट हार गए, हम आपको अब सांसद की सीट क्यों दें, चित और पट दोनों अरविंद केजरीवाल की हैं…अभी तो चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, फिर भी हो सकता है कि पहले ही संजीव अरोड़ा का इस्तीफा(राज्यसभा से) ले लिया जाए ताकि अरविंद केजरीवाल सांसद बन जाए।”

वहीं, कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाएं गए प्लान के अनुसार काम शुरू होने लग गया है। यदि केजरीवाल राज्यसभा मेंबर बन जाते हैं तो वह अंडरकवर मुख्यमंत्री बनकर पंजाब को कंट्रोल करेंगे। चेहरा भगवंत मान का होगा, लेकिन कंट्रोल केजरीवाल का होगा। इसके बाद दिल्लीवाले ऐसे हालात बना देंगे कि भगवंत मान साहब को किसी बहाने से हटा दिया जाएगा और अरविंद केजरीवाल खुद मुख्यमंत्री हो जाएंगे।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/