महात्मा गांधी के हत्यारे की तारीफ करने वाली प्रोफेसर बनीं डीन, कमेंट किया था- गोडसे पर गर्व है
1 min read
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने वाली एनआईटी कालीकट की प्रोफेसर को डीन नियुक्त किया गया है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है। पिछले साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एनआईटी की प्रोफेसर डॉ. ए शैजा ने गोडसे की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें भारत बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है। डॉ. शैजा ने यह कमेंट कृष्णा राज नामक एक वकील के फेसबुक पोस्ट पर किया था।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, डॉ. शैजा को डीन बनाए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह अप्रैल में संस्थान में आंदोलन करेगी और डॉ. शैजा को डीन बनाए जाने के फैसले को वापस लिए जाने की मांग करेगी। डॉ. शैजा एनआईटी कालीकट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं।
पिछले साल 2024 में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर, उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट पर कमेंट किया था कि भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है। वकील कृष्णा राज ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि हिंदू महासभा कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे, भारत में कई लोगों के नायक।
भारी विरोध होने पर डॉ. शैजा ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया था, लेकिन स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गए थे। उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज करवाई गई थीं। कोझिकोड सिटी पुलिस ने डॉ. शैजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत केस भी दर्ज कर लिया था।
हालांकि, शैजा ने कमेंट के पीछे तर्क दिया था कि जब मैंने पहली बार कमेंट किया तो ज्यादा सोच-विचार नहीं किया। मैंने एक किताब ‘मैंने गांधी को क्यों मारा’ पढ़ी थी। इसकी वजह से मुझे लगा कि इसमें लिखी गईं कुछ बातें सही हैं। इसके चलते मैंने कमेंट किया। लेकिन फिर बाद में मुझे लगने लगा कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जिसकी वजह से मैंने कमेंट को डिलीट कर दिया।