Prakash veg

Latest news uttar pradesh

चिल्लूपार के चौतरफा विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले राजेश त्रिपाठी

1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ आवास पर आज सुबह चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने मुलाकात कर प्रयागराज महाकुंभ के सफल विश्वस्तरीय आयोजन और चिल्लूपार क्षेत्र के गोला बाजार और आजमगढ के हाजीपुर दियारा क्षेत्र को जोड़ने वाले अवशेष पुल के लिए चिरप्रतीक्षित धन के लिए बार-बार किये गये अनुरोध को स्वीकार कर उसकी स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया है ।

उक्त आशय की जानकारी स्वयं एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए पूर्व मंत्री और वर्तमान चिल्लूपार विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री से कछारांचल के चिर-पुरातन स्वप्न आछीडीह-सरया तटबंध और रेगुलेटर का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग के साथ चिल्लूपार में हर साल तबाही मचाने वाले तरैना सहित सभी बरसाती नालों की विधिवत गहरी खुदाई कराने तथा चिल्लूपार क्षेत्र में अवशेष मगर बहुत जरूरी अनेक सड़कों और पुलों की एक लिस्ट सौंप कर उनका निर्माण किसी न किसी योजना से कराने की अपील की ।

चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री से गोला, बड़हलगंज, उरुवा बाजार में रामजानकी हाइवे पर आधुनिक बस स्टेशन बनाने के साथ-साथ गोला और उरुवा ब्लाक में एक-एक मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनाने की मांग की तथा नगर पंचायत गोला, उरुवा, बड़हलगंज के सुंदरीकरण और जल निकासी के लिए और अतिरिक्त धन देने का भी अनुरोध किया ।

श्री त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से गोला तहसील मुख्यालय के साथ उरुवा और बड़हलगंज तक इलेक्ट्रिक बस संचालन और सुदूर ग्रामीण इलाकों तक रोडवेज की बस चलाने की मांग की ।

चिल्लूपार विधायक ने बताया कि उन्होंनें मुख्य मंत्री से अनुरोध किया कि वे सभी विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए चिल्लूपार में अवश्य पधारें, जिस पर मुख्य मंत्री ने सभी विकास कार्यों को कराने के साथ साथ चिल्लूपार आने का भी आश्वासन दिया ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/