Lok Sabha Election Result 2024: पीएम मोदी-अमित शाह की 4 जून की ये भविष्यवाणी एक दिन पहले ही हो गई पूरी, जानिए पूरी कहानी
1 min read
शेयर बाजार ने सोमवार को एग्जिट पोल को हरी झंडी दे दी जिसमें छह सप्ताह तक चले लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 350 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की जीत की संभावनाओं को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि सभी की निगाहें मंगलवार 4 जून को भाजपा की वास्तविक जीत पर टिकी हैं।
सेंसेक्स ने 2700 अंक से ज्यादा का उछाल दर्ज किया तो वहीं निफ्टी में 800 अंकों की तेजी देखी गई, जिस कारण Sensex रिकॉर्ड 76,738.89 लेवल और Nifty 23,338.70 स्तर पर खुला। शेयर बाजार में गजब की तेजी के बीच CDSL साइट भी डाउन रही।
CDSL का साइट भी रहा डाउन
सोमवार को सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) साइट डाउन होने से निवेशक TPIN वेरीफाई नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण ट्रेडिंग करने वालों को इस समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं, CDSL साइट डाउन होने की वजह से Groww, Angel One और Zerodha जैसे ब्रोकरिंग प्लेटफॉर्म में भी टेक्निकल समस्या देखी गई। इस दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स अपने स्टॉक बेच नहीं पा रहे थे। निवेशकों ने अपनी समस्या को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया।