2020 कोरोना वायरस का था, 2021 वैक्सीन का रहेगा!
1 min read2020 कोरोना वायरस का साल रहा। 2021 के कोरोना वैक्सीन के साल रहने की उम्मीद है। नये साल में भारत में शायद सबसे बड़ी खुशखबरी कोरोना वैक्सीन के आने की होगी! क्या पता यह खुशख़बरी आज ही मिल जाए! कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने वाले विशेषज्ञ पैनल की आज ही बैठक होने वाली है। यदि इस पैनल से आज इसको मंजूरी मिल जाती है तो वैक्सीन को मंजूरी देने वाली आख़िरी संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीसीजीआई से हरी झंडी मिलने में शायद देर नहीं लगे।
वैसे भी डीसीजीआई के अधिकारी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल डॉ. वीजी सोमानी ने 31 दिसंबर को एक वेबिनार में कहा है कि ‘नये साल में संभवतः हमारे हाथ में कुछ होगा’। उनकी यह प्रतिक्रिया कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर विशेषज्ञ पैनल की शुक्रवार को होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले आयी है।