कोरोना के डर से नए साल के जश्न पर लग सकती है रोक
1 min readयदि आप रेस्तरां वगैरह में जाकर नए साल का जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा रुक कर पता लगा लें। इसकी वजह यह है कि ऐसे समय जब नए किस्म का कोरोना वायरस ब्रिटेन से भारत पहुँच गया है और देश के कई हिस्सों से रोज़ाना कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ रही है, केंद्र सरकार ने नए साल पर होने वाले उत्सव को नियंत्रित करने का फ़ैसला किया है।
राज्यों को चिट्ठी
इसने राज्य सरकारों से कहा है कि वे स्थानीय स्थितियों का आकलन करें और उस हिसाब से 30-31 दिसंबर और 1 जनवरी को होने वाले जश्न को नियंत्रित करें। इससे जुड़ा अंतिम फ़ैसला राज्यों पर ही छोड़ा गया है, लेकिन यह साफ है कि राज्य सरकारें नए साल के उत्सव को नियंत्रित कर सकती हैं। केंद्र सरकार के एक आला अधिकारी ने राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा है,