लखनऊ प्राणि उद्यान में 12 वर्ष से कम आयु की कन्याओं का प्रवेश होगा निशुल्क
1 min read
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाया जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिलाओं को आत्मनिर्भर, सम्मान व सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रैली की जा रही है प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के तीन चरणों की सफलता के बाद चौथे चरण की शुरुआत भी हो चुकी है आपको बता दें इसी क्रम में लखनऊ प्राणि उद्यान निदेशक रेनू शर्मा द्वारा मिशन शक्ति अभियान व नवरात्रि के पावन पर्व पर 12 वर्ष से कम आयु की कन्याओं को रविवार प्राणी उद्यान में निशुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है प्राणी उद्यान के इतिहास में ऐसा पहली बार किया जा रहा है जिसको लेकर प्राणी उद्यान द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।