Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सदर की ऐतिहासिक राम बारात में उमड़ा जनसैलाब

1 min read

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि को सदर बाजार के बनिया मोहाल से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की बरात निकली जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम दूल्हा बनकर रथ पर विराजमान हो निकले, तो नगरवासी बराती बनकर शामिल हुए प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा जहां से गुजरी श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर आरती उतारी। हर कोई प्रभु श्रीराम की एक झलक पाने को आतुर दिखा । बरात में हाथी ,घोड़े , ऊंट , मनमोहक झांकियां, डांडिया नृत्य करते हुए बैंड बाजे की धुन पर लोग नाचते गाते आनंदित हो रहे थे,

प्रबंधक राहुल त्रिपाठी ने बताया सदर श्रीरामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में गुरुवार प्रभु श्रीराम की बरात शाम 6 बजे बनिया मोहाल धर्मशाला से प्रारंभ हुई। उदयगंज हीवेट रोड होते हुए अमीनाबाद से होकर कैसरबाग में संपन्न हुई बरात में सबसे आगे हाथी ,ऊंट , घोड़े बरात आगमन का संदेश देते चल रहे थे उप प्रबंधक आनंद तिवारी ने बताया की सदर रामलीला समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से भव्य रामलीला का सफल आयोजन किया जा रहा है रामलीला का प्रारंभ शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन धरती पूजन कर किया जाता है पंचमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ धूम- धाम से निकलती है आपको बता दे कि रामलीला के आयोजन को सफल बनाने के लिए हमारी युवा पीढ़ी भी बढ़ चढ़कर सहयोग करती है जिसमे , सजल सिंह, अमन यादव,दीपक त्रिपाठी, रवि दीक्षित, यश केसरवानी निरंतर कार्यरत रहते है। वरिष्ठ सहयोगियों में उपप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता भी शामिल रहते है क्षेत्र के कई संभ्रांत जनों में संजय वैश्य( पूर्व सभासद छावनी परिषद), अमित शुक्ल (पूर्व सभासद छावनी परिषद) सुधीर वैश्य सामाजिक कार्यकर्ता व समस्त क्षेत्रवासी सम्मिलित हुऐ ।

शुक्रवार को सदर रामलीला में
श्रीराम को वनवास और केवट संवाद का मंचन किया जायेगा ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/