वृद्ध हो चुके बब्बर शेर पृथ्वी ने दुनिया से ली अलविदा
1 min readलखनऊ प्राणी उद्यान में बब्बर शेर पृथ्वी की मौत से माहोल हुआ गमगीन
लखनऊ। हजरतगंज स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में 08 जुलाई शनिवार के दिन बब्बर शेर पृथ्वी इस दुनिया को अलविदा कह गया पृथ्वी की मौत की खबर मिलते ही उद्यान निदेशक सहित पृथ्वी की देखरेख कर रहे कर्मचारियों ने दुःख प्रकट किया आपको बता दें कि 14 जून से बब्बर शेर पृथ्वी अपने पिछले पैरों से ठीक तरह से उठने में असमर्थ था जिसको देखते हुए वन्य जीव चिकित्सकों की टीम लगातार पृथ्वी का इलाज कर रही थी पृथ्वी को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए अन्य विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया जा रहा था बब्बर शेर पृथ्वी को वर्ष 2015 में छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर प्राणी उद्यान से लखनऊ प्राणी उद्यान लाया गया था पृथ्वी की संगिनी मादा बब्बर शेरनी वसुंधरा से 2015 में चार नन्हे शावको का जन्म भी हुआ था प्राणी उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने बताया की पृथ्वी उम्र की दृष्टि से वृद्ध हो चुका था और पिछले तीन सप्ताह से अस्वस्थ होने के चलते भोजन पानी भी ग्रहण नहीं किया था जिसके चलते सेहत दिन ब दिन गिरती जा रही थी वही जू प्रशासन ने पृथ्वी को बचाने और बेहतर इलाज मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन शनिवार की सुबह पृथ्वी ने प्राणी उद्यान में अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह निकल पड़ा अपने नए सफर पर ।नियमानुसार पृथ्वी का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे मौत की वजह (कार्डियो रैसपाइरेटरी फेलियर एसोसिएटेड विद सेनिलिटी) से होना पाया गया। वर्तमान में तीन मादा बब्बर शेरनिया प्राणी उद्यान में शेष बची है ।