आयशा ने सुसाइड नोट में भी बरसाया ‘कातिल’ आरिफ पर प्यार
1 min readअहमदाबाद के सावरमती रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर जान देने वाली आयशा की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। जिस आरोपी पति आरिफ की वजह से आयशा ने अपनी जीवनलीला समाप्त की है, मरते दम तक भी उस पति के लिए आयशा के दिल में नफरत नहीं रखी। आयशा ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसका का दर्द छलका है। उस नोट में आयशा ने अपने पति आरिफ के लिए न सिर्फ प्यार बरसाया है, बल्कि मरते दम तक अपनी बेगुनाही का सबूत देती दिखी है।
अहमदाबाद मिरर ने आयशा के सुसाइड के हवाले से दावा किया है कि आयशा ने सुसाइड से पहले अपने पति आरिफ तो कथित तौर पर एक खत लिखा था मगर उसे भेजा नहीं था। आयशा ने जो सुसाइड लेटर लिखा है, वह हिंग्लिश में है और अब यह पुलिस के पास है। इस खत की शुरुआत आयशा ने ‘माय लव आरू’ से संबोधित करते हुए की है। यानी खत में आयशा आरिफ को आरू से संबोधित करती दिख रही है।
आयशा अपने खत की शुरुआत करती है, ‘माय लव आरू, मुझे माफ कर देना, हो सके तो एक रिक्वेस्ट है, प्लीज इतनी नफरत मत करो, कई सारी बातें हैं जो मैंने नहीं कही। आशिफ मेरा बेस्ट फ्रेंड है, भाई है। बस मुझे बुरा लगा कि तुमने अपनी बुराइयों को छिपाने के लिए मुझे सरेआम आशिफ के साथ जोड़ दिया। आरू एक बार प्यार से पूछते तो सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाती, पर तुम्हारे पास वक्त ही कहां था।’
खत में आयशा ने लिखा है कि आरिफ खुद में बिजी रहता था। आयशा लिखती है कि तुम्हें मेरी बातें सुनना हमेशा समय की बर्बादी लगती थी। उसने लिखा- मुझे पता है कि तुम मुझसे इरीटेट हो गए हो, क्योंकि तुम्हारे दिमाग में मेरे लिए गलत सोच आई थी। आरू, नाराज हू मैं तुमसे, बहुत नाराज हूं कि धोखा दिया तुमने मुझे। इतना सब होने के बाद फिर भी मैं तुमसे प्यार करती हूं। बहुत करती हूं। मैं तुम्हारे अलावा किसी और की नहीं हो सकती। इसलिए मैंने सोच लिया है कि चली जाऊं यहां से, यहां न मेरे कुरान की इज्जत है न मेरे इमान की।’