कार से उतरते ही उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुजुर्गों के छूने लगे पैर, वीडियो हो रहा वायरल
1 min read
Breaking news background
उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर उनका अपमान किए जाने का विवाद देशभर में चर्चा में है। इस बीच, केरल की यात्रा के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें विनम्रतापूर्वक अपने स्कूल शिक्षक के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो दर्शाता है कि उच्च पद पर होने के बावजूद उप राष्ट्रपति पर अहंकार की कोई छाप नजर नहीं आती है।
वीडियो में दिख रहा है कि 72 वर्षीय जगदीप धनखड़ जैसे ही अपनी कार से उतरते हैं, वैसे ही सामने खड़े एक बुजुर्ग शख्स को पैर छूकर प्रणाम कर रहे हैं। वो बुजुर्ग शख्स उप राष्ट्रपति के शिक्षक बताए जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ा सा आगे बढ़ने पर उप राष्ट्रपति एक बुजुर्ग महिला के भी पैर छू रहे हैं। वह उनकी गुरुमाता कही जा रही हैं।
बता दें कि मिमिक्री मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी की आलोचना हो रही है। बुधवार को भी राज्यसभा में मिमिक्री विवाद पर एनडीए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम को संबोधित करते हुए, सभापति ने उनसे कहा, “कल्पना कीजिए कि मुझे क्या महसूस हुआ होगा, जब आपकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता, एक सांसद, मेरा मजाक उड़ाने वाले एक कृत्य को फिल्मा रहे थे। यह एक व्यक्तिगत हमला है।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक किसान या एक समुदाय का अपमान नहीं है, यह राज्यसभा के सभापति के पद का अपमान है। और वह भी उस पार्टी द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक देश पर शासन किया है।”
सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने विरोध-प्रदर्शन जताया और सभापति के सम्मान में पूरे प्रश्नकाल खड़े रहे। इस दौरान जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और इससे उन्हें “गहरा दुख” हुआ है।