Yogi Adityanath: हाथ में इलाज का पर्चा लिए महिला को सीएम ने किया आश्वस्त, कहा-अस्पताल से एस्टीमेट मगाएं, सरकार देगी पैसा
1 min readमहाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन के बाद जनता दर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने करीब 300 लोगों की समस्या सुनीं और समाधान के लिए आश्वस्त किया। समस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश देते रहे कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे किसी को परेशान न होना पड़े।
संवेदनशील रवैया अपनाएं
इस दौरान योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए। समस्याओं के समाधान में किसी स्तर पर कोई लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमेशा के तरह इस बार भी जनता दर्शन में थाने और तहसील से निराश होकर आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं रहीं।
इलाज में आर्थिक सहायता की उम्मीद लेकर पहुंची एक महिला
जनता दर्शन में इलाज में आर्थिक सहायता की उम्मीद लेकर पहुंची एक महिला को मुख्यमंत्री ने आत्मीय संबल दिया और कहा कि अस्पताल से इलाज का एस्टीमेट मगवाइए, इलाज का पैसा सरकार देगी। इसी क्रम में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनकी एस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए।