उत्तरप्रदेश :मुहर्रम के जुलूस पर प्रशासन की पाबंदी के बाद शिया समुदाय ने कहा ….
1 min readउत्तरप्रदेश में कुछ ही दिन में मुहर्रम की शुरु हो रहा है लेकिन उससे पहले ही जुलूस पर पाबंदी लगाए जानी की बात कही गई जिसके बाद शिया समुदाय ने इसका विरोध करते हुए .अमेठी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मुस्लिमों पर ही कानून थोपे जाने का आरोप लगाया गया. शिया समुदाय प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहा है. शिया समुदाय का कहना है कि कुछ दिन पहले अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने एक शोभा-यात्रा निकाली थी.
उसमें हजारों लोग इकट्ठा हुए थे. शिया समुदाय का मानना है मुहर्रम मनाने के लिए प्रशासन इजाजत नहीं दे रहा है.पीस कमेटी की बैठक में शिया समुदाय के वकार जैदी ने प्रशासन पर एक ही धर्म के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें भी कोरोना नियमों के साथ ताजिया निकालने की इजजात प्रशासन की तरफ से दी जाए.
उनका कहना है कि शोभा यात्रा के दौरान हजारों लोग डीजे पर डांस करते हुए शामिल हुए थे. लेकिन जब मुहर्रम मनाने की बारी आई तो उन्हें कोरोना का डर दिखाकर रोका जा रहा है.उनका कहना है कि जब शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे तब कोरोना गाइडलाइन के बारे में क्यों नहीं सोचा गया.
अब मुहर्रम के समय उन्हें कोरोना का हवाला क्यों दिया जा रहा है. सैय्यद वकार जैदी की मांग है कि पहले की तरह ही ताजिया जुलूस निकालने की इजाजत उन्हें दी जाए.