पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट इमरान खान के लिए हुआ सख्त….
1 min read
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लोगों के द्वारा हिंदुओं के मंदिर पर किए गए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है वही पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गई है. मंदिर में की गई तोड़ फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसके बाद भारत की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की सरकार को फटकार लगाई है. इसने हमले के अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने का आदेश दिया है. भारत ने हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तानी को फटकार लगाई है वहीं, पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने हमले की निंदा की है और मंदिर के पुनर्निर्माण का वादा किया है.

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब प्रांत के मंदिर पर हुए हमले के पीछे शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया. कोर्ट ने हिंसा भड़काने वाले लोगों को भी सख्त से सख्त सजा देने का आदेश दिया है . साथ ही पाकिस्तानी शीर्ष अदालत ने सरकार को तुरंत मंदिर की मरम्मत करने का आदेश दिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश गुलाजर अहमद (Gulzar Ahmed) ने मंदिर पर हुए हमले को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की थी.

उन्होंने इस मामले पर सुनवाई शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध भी की थी.दरअसल, पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में भीड़ ने बुधवार को हिंदू मंदिर पर हमला किया. यह स्थान लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर है. रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) असद सरफराज ने बताया, हमलावरों ने डंडे, पत्थर और ईंटें उठा रखी थीं. उन्होंने धार्मिक नारे लगाते हुए देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित कर दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के एक हिस्से को जला भी दिया गया. सरफराज ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने हालात काबू में कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.और वहा की आस पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है
