कोविड नियमों का कड़ाई से हो पालन – डी एम
1 min readजी .पी दुबे
सोमवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद में 03 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जनपद में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है |
जिसकी रोकथाम हेतु बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय तथा सतर्कता प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी, एंव पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक एवं विकास विभाग के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तथा अन्य समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष को नोडल अधिकारी नामित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नही है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के द्वारा खासने और छीकने पर मुंह एवं नाक से निकलने वाले ड्रापलेट्स के माध्यम से होता है। उन्होने बताया कि छीकते-खांसते समय रूमाल अथवा टिशू पेपर इस्तेमाल करने के साथ ही साथ साबुन एवं पानी से हाथ साफ करते रहने का सुझाव दिया जाय, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखने हेतु वार्ड की व्यवस्था कर ली जाय तथा इसका निरीक्षण भी कर लिया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जनपद के चिकित्सको पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य सम्बन्धित कर्मियों को बचाव, रोकथाम तथा उपचार के सम्बन्ध में समुचित प्रशिक्षण करा दिया गया है। संक्रमित व्यक्तियों के छींकने एवं खासने से विषाणु सतह पर गिरते है और वहां पर काफी समय तक क्रियाशील रहते है, इसलिये आवश्यक है कि नगर निकाय एवं पंचायतीराज संस्थायें सार्वजनिक स्थानों की अच्छी साफ-सफाई करें तथा इसके लिये एक प्रतिशत हाईपोक्लोराइड सलूशन का अथवा अन्य डिसइन्फेकटेन्ट का प्रयोग किया जाय ।
उन्होने यह भी बताया कि इस बीमारी से निपटने के लिये सभी सम्बन्धित विभागों का सहयोग लिया जाय तथा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आम जनमानस को संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय।
उन्होने इसके प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।