गोरखपुर में छात्र की गोली मारकर हत्या
1 min read
एसएसपी के पैरों में गिरकर बोली मृतक की मां मौत के बदले मौत
गोरखपुर। जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दिन दहाड़े कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के स्कूल परिसर में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के मैदान में विवाद के दौरान 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती को गोली मार दी गई। कुछ लोगों के अनुसार सुधीर भारती खेल के मैदान में मौजूद था और कुछ बच्चों को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा था तभी मोहल्ले की पुरानी दुश्मनी को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर देशी पिस्तौल से गोली चला दी, जो सुधीर को जा लगी वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर हुए विवाद के चलते सुधीर की हत्या हुई। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्कूल परिसर में दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड से छात्रों और शिक्षकों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते अधिकारियों को एहतियात के तौर पर स्कूल बंद करवाना पड़ा। 
मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे तनाव और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी के तरीके का भी विरोध किया और परिवार के कुछ सदस्य विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस वाहनों के सामने लेट गए। बताया जा रहा है कि आरोपी की मां राजकुमारी को भी उत्तेजित भीड़ ने घेर लिया जिससे और अधिक हंगामा होने लगा। जिसके बाद जिले के एसएसपी राजकरण नैय्यर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे मामले की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । अधिकारियों द्वारा व्यवस्था बहाल करने के प्रयासों के चलते पूरा इलाका एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि तनाव अभी भी बना हुआ है। घटना के साक्ष्यों को जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
