Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सर्विस लांस टीम ने 101 मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को दिया

1 min read

बरामद एंड्राइड मोबाइलों की कीमत 1350000 आंकी गई

गोरखपुर की अपराध शाखा की सर्विस लांस टीम ने 101 कीमती मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिकों को पुलिस लाइन में सुपुर्द किया अपराध शाखा पुलिस की सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है सर्विलांस टीम की सक्रियता की वजह से पुलिस ने 101 ऐसे महंगे एंड्रॉयड मोबाइल को बरामद किए हैं, जिसकी कीमत 13,85,000 हजार रुपए है। पुलिस लाइन्‍स वाइट हाउस सभागार में जब पीड़ितों को उनका मोबाइल वापस मिला, तो उनके चेहरे खिल गए पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदू प्रभा सिंह ने सभी लोगों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया।
गौरतलब है कि ये सभी 101 महंगे एंड्रॉयड मोबाइल या तो चोरी, झपटमारी और गिरने की वजह से गायब हो गए थे अपराध शाखा की सर्विलांस टीम इन मोबाइल को महीनों और कई मामलों में सालभर से ऊपर से इनके लोकेशन के बारे में जानकारी एकत्र करती हैं इसके बाद उन मोबाइल को बरामद किया जाता है इन्हीं मोबाइल को जब शनिवार को उनके धारकों को सुपुर्द किया गया, तो उनके चेहरे पर खुशी लौट आई।
पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में बताया कि गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है अपराध शाखा ने सर्विलांस टीम की मदद से 13,85,000 हजार कीमत के 101 मोबाइल सेट बरामद कर उनके धारकों को सौंपे हैं उन्होंने बताया कि ये सभी महंगे एंड्रॉयड फोन हैं, जिन्हें उनके धारकों को सौंपा गया है पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि अपराध शाखा सर्विस लांस की मदद से 101 महंगी मोबाइलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए के आसपास है इसमें मोबाइल फोन, एंड्रॉयड के साथ टैबलेट भी शामिल हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/