अखिलेश यादव का बड़ा दांव सपा सत्ता में आई तो ग़रीब महिलाओं को 40 हजार का तोहफ़ा
1 min read
यूपी 2027 विधानसभा चुनाव कि तारीख अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता में आने के लिए अपनी रणनीतियों का दमखम दिखाना शुरू कर दिया है इस होड़ में सपा प्रमुख या यूं कहे कि पीडीए नेता अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चल दिया है सपा मुखिया ने कहा कि यदि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो सभी गरीब महिलाओं को 40 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा। अगर सरकार 10 हजार में बन सकती है तो 40 हजार में भी बनाई जा सकती है अब देखना होगा कि सपा प्रमुख का यह चुनावी जुमला किस हद तक सफल होता है। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का चुनाव केवल राज्य का चुनाव नहीं होता बल्कि यह देश कि राजनीति को नई दिशा देती है जिसका असर लोकसभा के चुनाव पर भी देखने को मिलता है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के चुनाव में अब 400 से कम दिन बचे हैं। समाजवादी पार्टी इसकी तैयारी काफी पहले से कर रही है।
