रवींद्रालय सभागार में न्यू पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव -2025
1 min read
रंगारंग कार्यक्रमों से एकता में अनेकता , स्वच्छ भारत का संदेश
लखनऊ। रायबरेली रोड साउथ सिटी स्थित न्यू पब्लिक कॉलेज के वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मनमोह लिया आपको बता दे बुधवार चारबाग स्थित रवींद्रालय सभागार में बतौर मुख्य अतिथि विकास श्रीवास्तव ( संयुक्त शिक्षा निदेशक शिक्षा विभाग ) ने शिरकत की, विद्यालय के प्रबंधक गोपाल मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के बच्चों ने समाज में दिनों दिन तेजी से पैर पसार रहे जंक फूड खाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया वही अपने आस -पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कचरे को निर्धारित स्थान पर रखने को कहा, कार्यक्रम में न्यू पब्लिक स्कूल साउथ सिटी शाखा की प्रधानाचार्य दुर्गा बाजपेई ,आशाराम शुक्ला (एलडीए शाखा), शशिप्रभा (मोहनलालगंज शाखा) ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, इस मौके पर प्रबंधक गोपाल मिश्रा ने विधालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण मेघावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने भारत के विभिन्न प्रांतों ,कश्मीर, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र के लोक नृत्य पर मन मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों की तालिया की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। 
कार्यक्रम में वसुधैव कुटुंबकम् , अनेकता में एकता, स्वच्छ भारत मिशन के अटल इरादों की झलक देखने को मिली वार्षिकोत्सव के अवसर पर सभी अध्यापिका और अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
