कोडीन कफ सिरप सिंडिकेट के सरगना पर ईनामी राशि हुई 50 हजार
1 min read
वाराणसी। कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में वाराणसी के कई दवा कारोबारियों के जुड़े होने कि पुष्टि हुई थी जिसमें से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त, अपराध राजेश सिंह का कहना है कि दुबई फरार हो चुके मुख्य आरोपी आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट के कायस्थ टोला के मूल निवासी और शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार रुपये बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। साथ ही उसके चार साथी आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल के खिलाफ भी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया है
इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी एसआईटी दबिश दे रही है वहीं खरीद बिक्री में शामिल आरोपियों के बारे में ड्रग विभाग से भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। यह मामला उस समय सामने आया था, जब गाजियाबाद पुलिस ने बीते चार नवंबर को साढ़े तीन करोड़ रुपये की कोडीनयुक्त कफ सीरप बरामद कर वाराणसी के शुभम को मुख्य आरोपी के रूप में नामजद किया था।
