Prakash veg

Latest news uttar pradesh

आखिर तक बांधे रखती है स्क्रीम 6, सस्पेंस से है भरपूर

1 min read

स्क्रीम 6 की अच्छी बात यै है कि अगर आपने इस फ्रैंचाइजी की पुरानी फिल्में या फिर एक फिर एक भी फिल्म नहीं देखी तो भी आप इस फिल्म को आसानी से समझ सकेंगे|

Scream 6 Review: आखिर तक बांधे रखती है स्क्रीम 6, सस्पेंस से है भरपूर

:स्क्रीम 6 की कहानी दो बहनों- समांथा कारपेंटर (मेलिसा बरेरा) और टारा कारपेंटर (जेना ओर्टेगा) के इर्द गिर्द घूमती है, जो नए शहर में शिफ्ट हुए हैं। सैम और टारा के साथ उनके दो पुराने दो दोस्त जैस्मिन और मेसॉन भी हैं। सैम और टारा के पिता एक सीरियल किलर थे, और कई लोगों के पसंदीदा इंसान भी। सारा-टारा को पहले मारने की कोशिश की गई थी, जिस वजह से वो नए शहर में आए हैं, लेकिन यहां भी ये सिलसिला रुकता नहीं है। सारा-टारा को मास्कमैन द्वारा मारने की कोशिश होती है। आसान शब्दों में फिल्म की यही कहानी है, लेकिन इस कहानी को बेहद दिलचस्प अंदाज से दिखाया गया है। अब उन्हें कौन मारना चाहता है, क्यों मारना चाहता है और क्या वो इस में सफल होता है या नहीं? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

क्या कुछ है खास और कहां खाई मात: फिल्म की सबसे मजबूत बात इसकी कहानी है, जिसे काफी अच्छे से लिखा गया है।वहीं फिल्म को उतने ही अच्छे से बनाया भी गया है। सिनेमैटोग्राफी से लेकर कलर टेक्श्चर और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ ही एडिटिंग, फिल्म तकनीकी तौर पर पूरी तरह से सटीक है। वहीं फिल्म की एक और खास बात ये है कि कहानी रफ्तार पकड़ने के लिए वक्त नहीं लेती है और कुछ ही मिनटों बाद आप फिल्म को एन्जॉय करना शुरू कर देते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म में सब अच्छा ही है, कहानी का कुछ हिस्सा खींचा हुआ सा लगता है, लेकिन ये पार्ट काफी कम है। वहीं कुछ सीन्स ऐसे हैं, जहां पर लॉजिक मात खाता है और बतौर दर्शक आप ही कई सजेशन्स देते हैं कि ऐसा भी तो किया जा सकता था। वहीं किलर सुपरहीरो तो है नहीं, जिसे इतने सारे लोग मिलकर भी न तो मार पा रहे हैं और न ही चोटिल कर पा रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/