Prakash veg

Latest news uttar pradesh

अब इजरायल में ऐसा क्या हो गया कि भारत को अपने नागरिकों के लिए जारी करनी पड़ी एडवाइजरी, जानें पूरा मामला

1 min read

येरूशलमः तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान के बाद अब इजरायल को लेकर भी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने अपने नागरिकों को इजरायल की यात्रा से बचने की सलाह दी है। आइये आपको बताते हैं कि अचानक इजरायल में ऐसा क्या हो गया कि भारत को इस तरह की एडवाइजरी जारी करनी पड़ी

येरूशलमः तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान के बाद अब इजरायल को लेकर भी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने अपने नागरिकों को इजरायल की यात्रा से बचने की सलाह दी है। आइये आपको बताते हैं कि अचानक इजरायल में ऐसा क्या हो गया कि भारत को इस तरह की एडवाइजरी जारी करनी पड़ी

इजरायल में हमले के दौरान सतर्क रहने को कहा गया

एडवाइजी में इज़रायल में रॉकेट हमले, ड्रोन खतरे या अन्य सुरक्षा चुनौतियों की स्थिति में तुरंत निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। सायरन बजने पर 90 सेकंड के भीतर निकटतम सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की सलाह दी गई है। भारतीय नागरिकों को इज़रायल की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। दूतावास ने कहा कि यदि आप पहले से इज़रायल में हैं और आवश्यकता न हो तो यात्रा सीमित रखें। यदि आप भारत से इज़रायल जाने की योजना बना रहे हैं, तो वर्तमान परिस्थितियों में यात्रा स्थगित करने पर विचार करें।

आपात स्थिति में यहां करें संपर्क

किसी भी आपात स्थिति में तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करें। दूतावास की 24×7 हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं। टेलीफोन: +972-54-7520711 और  +972-54-3278392 के साथ ई-मेल के जरिये cons1.telaviv@mea.gov.in

पर भी संपर्क किया जा सकता है। भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से भारतीय दूतावास की वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल्स और MEA की आधिकारिक सूचनाओं पर नजर रखें। स्थानीय समाचारों और होम फ्रंट कमांड के अलर्ट पर ध्यान दें।

परिवार और दोस्तों को देते रहें अपनी जानकारी

एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक अपने पासपोर्ट, वीजा, यात्रा दस्तावेज और महत्वपूर्ण संपर्क नंबरों की प्रतियां सुरक्षित रखें। साथ ही परिवार और दोस्तों को अपनी लोकेशन और स्थिति के बारे में सूचित रखें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/