सभासद कुंदन सिंह ने नगरवासियों की सुविधा के लिए एंबुलेंस किया समर्पित
1 min read
देवरिया ।आदर्श नगर पंचायत भटनी के वार्ड नंबर 7 के सभासद कुंदन सिंह ने नगरवासियों की सुविधा के लिए एक एंबुलेंस नगर पंचायत को समर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष, सभी वार्ड सभासद, वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सभासद कुंदन सिंह ने कहा कि राजनीति में आने के साथ ही उन्होंने जनसेवा को अपना मुख्य उद्देश्य बनाया था। नगर क्षेत्र में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की कमी को देखते हुए एंबुलेंस उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल था, जो आज साकार हो गई है। उन्होंने बताया कि इस एंबुलेंस से जरूरतमंद और गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
नगर अध्यक्ष विजय गुप्त ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एंबुलेंस नगर के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने इस जनहितकारी कार्य के लिए सभासद का आभार जताया।
