चोरी की दो मोटरसाइकिल और 15.4 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readदेवरिया। जनपद में अपराध व अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना बनकटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल और 15.4 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 14 जनवरी की रात सोहनपुर एकडगा मार्ग स्थित काली माता मंदिर के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाइकिलों से अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है। घेराबंदी कर पुलिस ने भानुप्रताप यादव और परमजीत गोड़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त कुम्भाचक गांव के निवासी बताए गए हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल, दो फर्जी नंबर प्लेट और 77 पाउच अवैध देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
