इसलिए बंद हुआ था 21 साल चला सबसे पॉपुलर शो CID, शूटिंग रोककर एक्टर्स को भेज दिया जाता था घर
1 min read
टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और लंबे समय तक चलने वाले शो CID ने 21 सालों तक ऑडियंस का मनोरंजन किया। शो का पहला एपिसोड जनवरी 1998 में टेलीकास्ट हुआ था, और इसके बाद यह शो देश के दिलों में बस गया। CID के किरदार जैसे दया, अभिजीत, ACP प्रद्युमन, डॉ। सालुंके और फ्रेडी ऑडियंस के बीच मशहूर हो गए थे। लेकिन साल 2018 में अचानक इस शो को बंद कर दिया गया। इसके पीछे का कारण शो की स्टार कास्ट ने अपने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था।
CID के लीड एक्टर्स ने लक्ष्य महेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर दिए अपने इंटरव्यू में CID के बंद होने पर बात की थी। इस बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि शो के बंद होने की प्रक्रिया 2016 से ही शुरू हो गई थी। एक्टर्स ने बताया कि कई बार शूटिंग के बीच में ही उन्हें रोककर घर भेज दिया जाता था। इसके बाद, उन्हें नए प्रोड्यूसर के साथ काम करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन सभी कलाकारों ने इसे ठुकरा दिया।
CID के एक्टर्स ने यह भी बताया कि उनके प्रोड्यूसर बीपी सिंह को चैनल पसंद नहीं करता था। यही कारण था कि उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा गया। बीपी सिंह का साथ छोड़ने के लिए सभी एक्टर्स ने मना कर दिया था। सभी को अपने ही प्रोड्यूसर के साथ काम करने की आदत थी। ऐसी स्थिति में चैनल ने शो को बंद करने का फैसला किया।
शो में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी, अभिजीत के रोल में आदित्य श्रीवास्तव, फ्रेडी का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस और ACP प्रद्युमन के रूप में शिवाजी सातम जैसे कलाकारों को ऑडियंस ने बेहद पसंद किया। इसके अलावा, नरेंद्र गुप्ता, अंशा सायेद, श्रद्धा मुसले, जान्हवी छेड़ा और कई अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई।
CID के बंद होने के बाद, कई फैंस और ऑडियंस इस सवाल से जूझ रहे थे कि आखिर इतने लंबे समय तक चलने वाला शो अचानक कैसे बंद हो सकता है। अब, इन खुलासों से यह साफ हो गया है कि चैनल के भीतर की राजनीति और कलाकारों की इच्छाओं का टकराव इसके बंद होने का कारण था। लेकिन पिछले साल इस शो के फैंस को खुशखबरी मिली जब दिसंबर 2024 में शो का दूसरा सीजन लॉन्च हुआ और यह अब नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रहा है।