यूपी विधानसभा चुनाव 2022: वाराणसी दौरे पर CM ममता बनर्जी, अखिलेश के साथ रैली
1 min readवाराणसी में सातवें चरण का मतदान सात मार्च को है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं। सपा और उसके गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संयुक्त रैली तीन मार्च को ऐढ़े में होगी। बुधवार शाम 4:30 बजे ममता बनर्जी बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगी।
आज से पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी दौरे पर हैं। गुरुवार को ममता बनर्जी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रैली को संबोधित करेंगी। रैली के चलते वह बुधवार दोपहर बाद काशी पहुंचकर सबसे पहले मां गंगा का आशीष पाने के लिए गंगा आरती में भी शामिल होंगी। ऐसे में कल वाराणसी के ऐढ़े में सुबह 11 बजे से संयुक्त रैली को संबोधित करेंगी। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो में शामिल होंगी।
इसी क्रम में सपा और उसके गठबंधन से तीन विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वांचल में जमीन मजबूत करने के लिए तीन मार्च को सपा मुखिया अखिलेश यादव व ममता बनर्जी की संयुक्त रैली वाराणसी में रिंग रोड किनारे होगी। ऐढ़े में जनसभा के बाद दोंनो नेता कैंट, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे। जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा वाराणसी पहुंचे। ने मंगलवार नंदा को बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे जनसभा की तैयारी का जायजा लेने रिंग रोड ऐढ़े पहुंचे।