Prakash veg

Latest news uttar pradesh

टाटा नेक्सॉन EV 580 रुपये में चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कीमत

1 min read

देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों ने सबकी हालत खराब करदी है, ईंधन के बढ़ते दामों को देख लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद करते है। ईंधन से चलने वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों का माइलेज ज्यादा है, और तो और इसकी मरम्मत में आने वाला खर्च कम होता है। हलाकि इलेक्ट्रिक कार के दाम थोड़े ज्यादा होते है आम पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से, पर फिर भी ये गाड़िया आपके लिए और आपके परिवार के लिए फायदेमंद होता है। आज हम आपको भरत की एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है जो 420 रुपये में आपको करीब 1000 का माइलेज देंगी।

हम बात कर रहे भरत की टाटा नेक्सॉन EV की, ये कार ज्यादा लम्बी दुरी तय करने के साथ साथ किफायती भी है। टाटा नेक्सॉन EV की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है। कार की परफॉर्मेंस की बात करे थो ये कार 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पर चलसकती है। इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है।

Tata Nexon EV एक बार चार्ज करने पर कम से कम 300 किलोमीटर चल सकती है। नेक्सान की बैटरी को 15 एएमपी प्लग पर घर में भी चार्ज किया जा सकता है। टाटा ने 8 साल की बैटरी वारंटी दी है। खास बात ये है की एक घंटे से भी कम वक्त में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। वहीं स्टैंडर्ड चार्जर पर चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का वक्त लेगी। इसके अलावा Tata Nexon EV में आपको सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनममेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर मिलेंगे।

इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी लगी है। ऐसे में अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह 312km चल सकती है। इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब हुआ। इस तरह देखा जाये तो कार को 1000km चलाने में 580 रुपये की बिजली का खर्च आएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/