Prakash veg

Latest news uttar pradesh

iPhone 17 के लॉन्च से पहले ऐप्पल ने इस आईफोन को घोषित किया ‘विंटेज’, देखें आपके पास तो नहीं

1 min read

Apple फैन्स iPhone 17 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ऐप्पल ने एक आईफोन मॉडल को विंटेज लिस्ट में डाल दिया है। हम बात कर रहे हैं iPhone XS, जो कभी ऐप्पल का पॉपुलर मॉडल हुआ करता था। हालांकि, अब ऐप्पल ने इसे विंटेज लिस्ट में शामिल कर लिया है। बता दें कि, ऐप्पल किसी प्रोडक्ट को तब “विंटेज” लेबल करता है, जब कंपनी ने उन्हें पांच साल से अधिक और 7 साल से कम समय पहले बेचना बंद कर दिया हो।

इंडियाटूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, ऐप्पल स्टोर्स और ऐप्पल अथॉराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स पर उस प्रोडक्ट के रिपेयर की सुविधा अभी भी मिल सकती है, लेकिन सर्विस इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसके पार्ट्स उपलब्ध हैं या नहीं। iPhone XS सितंबर 2018 में बिक्री के लिए आया था और अगले साल iPhone 11 आने पर इसे बंद कर दिया गया था। अब, ऐप्पल ने आखिरकार इसे अपनी विंटेज लिस्ट में शामिल कर लिया है।

आगे की बात करें तो iPhone XS को दो साल में पूरी तरह से ऑब्सोलेट कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर, ऐप्पल इस मॉडल पर पूरी तरह से सर्विस देना बंद कर देगा, और इसे कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर रिपेयर की सुविधा भी नहीं दी जाएगी – भले ही पार्ट्स उपलब्ध हों। दिलचस्प बात यह है कि iPhone XS Max, जो कि बड़ी 6.5-इंच डिस्प्ले वाला इसका बड़ा मॉडल है, को नवंबर 2024 में पहले ही विंटेज लिस्ट में डाल दिया गया था।

ऐप्पल Vintage प्रोडक्ट्स क्या होते हैं?

ऐप्पल के सपोर्ट पेज के अनुसार, “प्रोडक्ट्स को तब विंटेज माना जाता है जब ऐप्पल ने उन्हें 5 से अधिक और 7 साल से कम समय पहले बेचना बंद कर दिया हो।” दरअसल, ऐप्पल किसी भी डिवाइस को बिक्री बंद करने के 5 साल बाद उसे विंटेज लिस्ट में डालता है। विंटेज प्रोडक्ट्स के लिए ऐप्पल स्टोर और अथॉराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स अगले दो साल तक रिपेयरिंग की सर्विस प्रदान करेंगे, बशर्ते उनके पास जरूरी पार्ट्स मौजूद हों। उसके बाद इन प्रोडक्ट्स को ‘Obsolete’ लिस्ट में डाल दिया जाता है, जिसका मतलब है कि ऐप्पल अब इनकी रिपेयरिंग नहीं करेगा, न ही पार्ट्स उपलब्ध कराएगा।

iPad 5 को ऑब्सोलेट लिस्ट में डाल

इस बार ऐप्पल ने केवल अपनी विंटेज लिस्ट को अपडेट नहीं किया है बल्कि कंपनी ने iPad 5 को भी विंटेज से अब ऑब्सोलेट लिस्ट में डाल दिया है। इसका मतलब है कि ऐप्पल ने अब इस टैबलेट के लिए सभी हार्डवेयर सर्विसेस पूरी तरह से बंद कर दी हैं, चाहे पार्ट की उपलब्धता कुछ भी हो।

ऐप्पल Obsolete प्रोडक्ट्स क्या होते हैं?

ऐप्पल के सपोर्ट पेज के अनुसार, “जब ऐप्पल ने 7 साल से ज्यादा समय पहले किसी प्रोडक्ट को बेचना बंद कर दिया हो, तो उन्हें ऑब्सोलेट माना जाता है।” ऐप्पल ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स के लिए सभी हार्डवेयर सर्विसेस देना भी बंद कर देता है, और सर्विस प्रोवाइडर्स भी ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स के लिए पार्ट्स नहीं मंगवा सकते।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/