Budget 2022: देश की लाइफ लाइन से ही लोगों की बड़ी उम्मीद, मेट्रो की तरह ही लोकल ट्रेन व रिंग रेल बेहतर होने की दरकार
1 min read
Rail Budget 2022:दिल्ली के लोग रिंग रेल बेहतर होने को लेकर भी आशान्वित है। ताकि मेट्रो रेल की तरह रिंग रेल से भी शहर की दूरी कम हो सके। इसी तरह दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन का इंतजार है
दिल्ली के लोग रिंग रेल बेहतर होने को लेकर भी आशान्वित है। ताकि मेट्रो रेल की तरह रिंग रेल से भी शहर की दूरी कम हो सके। इसी तरह दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन का इंतजार है तो वहीं दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन की घोषणा का भी इंतजार है।
एनसीआर को चाहिए रफ्तार
मुंबई लोकल की तरह दिल्ली वालों को भी तेज रफ्तार चलने वाली लोकल ट्रेन की दरकार है। ताकि एनसीआर में जिस तरह से मेट्रो चलती है वैसे ही लोकल ट्रेन से यात्रा की जा सके। इसी तरह जर्जर पड़े रिंग रेल का पुर्णनिर्माण होने से भी सावर्जनिक परिवहन व्यवस्था बेहतर हो जाए। इससे दिल्ली जाम से तो मुक्त होगी ही साथ ही वाहनों की वजह से प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।
राजधानी के बड़े स्टेशनों के साथ छोटे स्टेशन भी बने यात्री फ्रेंडली
बड़े-बड़े स्टेशन तो यात्री फ्रेंडली बनाए जा रहे है। यहां तक कि नई दिल्ली स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना है वहीं दिल्ली में कई ऐसे स्टेशन है जहां सुविधा की जरूरत है। शहादरा, सदर बाजार, सराय रोहिल्ला, तुगलकाबाद, दिल्ली कैंट समेत अन्य स्टेशन भी नई दिल्ली की तरह सुविधायुक्त बने तो यात्रा करने में सहुलियत होगी। निजामुद्दीन, आनंद विहार, सब्जी मंडी, सराय रोहिल्ला, शकूर बस्ती, तुगलकाबाद, तिलक ब्रिज स्टेशनों पर बुनियादी ढांचे के विकास और यात्री सुविधाएं बढ़ाने की योजना है।