07 करोड़ के गबन के आरोपी ठेकेदार की लखनऊ से गिरफ्तारी
1 min read
गबन के मामले में ईओडब्ल्यू को मिली बड़ी कामयाबी
लखनऊ। वर्ष 2012 -2013 के दौरान जनपद गाजीपुर के भदौरा ब्लाक अंतर्गत स्थित 05 जगहों में परेमन शाह का तालाब, सेवराई चीरा का पोखरा, माँ कामाख्याधाम गहमर, देवकली स्थल एवं कीनाराम स्थल, देवल पर्यटन स्थलों के विकास और सौंदर्यीकरण योजनाओं के लिए चयन किया गया था वहीं विकास कार्यों को आमली जामा पहने के लिए राजकीय निर्माण निगम की वाराणसी इकाई को कार्य के लिए दायित्व सौंपा गया था संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों की मिली भगत के चलते विकास कार्यों को मानकों के अनुरूप पूरा नहीं किया गया जिसके चलते सरकार के द्वारा दिए गए धन का बड़ी मात्रा में दुरुपयोग किया गया जिसके चलते सरकार को लगभग सात करोड़ रुपए कि आर्थिक क्षति हुई इस पूरे मामले में वाराणसी के संयुक्त निदेशक पर्यटन द्वारा 12/9/2017 को गाजीपुर जिले के थाना गहमर पर कार्यदाई संस्था एवं ठेकेदारों के खिलाफ सरकारी धन गबन किए जाने का मामला दर्ज कराया गया था वहीं इस मामले में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद 26 लोगों कि संलिप्तता पाई गई थी जिसमें यह आरोपी भी फरार चल रहा था आर्थिक अपराध संगठन की टीम द्वारा गबन के मामले में फरार चल रहे आज़ाद सिंह पुत्र कृपाल सिंह को बंगला बाज़ार थाना आशियाना लखनऊ से गिरफ्तार किया गया, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर अपराध संख्या 467/2017 में धारा 409,477A,120B थाना गहमर जनपद गाजीपुर के अंतर्गत की गई है,
गिरफ्तार आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर आगे कि कार्यवाही की जाएगी ।