जनपद में गांव-गांव लगेंगे नेत्र परीक्षण शिविर
1 min readदेवरिया । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के पांच विकासखंडों में जनवरी माह भर नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में मोतियाबिंद रोगियों की पहचान कर निशुल्क सर्जरी कराई जाएगी।
सीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 36 गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। अप्रैल से दिसंबर 2025 तक 11,241 मरीजों की मोतियाबिंद सर्जरी कराई जा चुकी है। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं।
