नवागत एडीएम प्रशासन प्रेम नारायण सिंह ने संभाला कार्यभार
1 min read
देवरिया । नवागत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रेम नारायण सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई, पारदर्शिता और समयबद्ध फाइल निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी।
श्री सिंह पूर्व में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद में संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। अयोध्या के तीर्थ विकास और अधोसंरचना परियोजनाओं में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन को आमजन के लिए अधिक सुलभ बनाया जाएगा।
