देव हेल्थी हल्दी पाउडर ब्राण्ड का हुआ शुभारंभ
1 min read
देवरिया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के अंतर्गत जनपद देवरिया के किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। विकास खण्ड भाटपार रानी एवं बनकटा क्षेत्र में हल्दी उत्पादक किसानों द्वारा उत्पादित हल्दी की प्रोसेसिंग व पैकिंग कर विक्रय की व्यवस्था की गई है।
इसी क्रम में जमुना सिंह फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से तैयार किए गए हल्दी पैकिंग ब्राण्ड “देव हेल्थी हल्दी पाउडर” का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने किया।
सीडीओ ने किसानों से संवाद कर हल्दी की खेती व विपणन की संभावनाओं पर चर्चा की। एफपीओ के सीईओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय हल्दी की गुणवत्ता व सुगंध उत्कृष्ट है, जिसकी मांग स्थानीय व पड़ोसी मंडियों में है।
सीडीओ ने ब्राण्ड पंजीकरण, एफएसएसएआई एवं एगमार्क से संबंधित कार्यवाही में सहयोग के निर्देश दिए।
