Prakash veg

Latest news uttar pradesh

खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा एनएसए:सीएम योगी

1 min read

लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नकली खाद बेचने व खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी ने कहा कि यदि किसानों को किसी भी तरह कि समस्या हुई तो कोई भी नहीं बचेगा। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारियों की गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जाएगी। यदि किसी स्तर पर मिलीभगत या लापरवाही सामने आती है तो खुली विजिलेंस जांच कराई जाएगी। अब सीएम कार्यालय से सीधे निगरानी रखी जाएगी। डीएम, और एसडीएम खुद छापेमारी करेंगे।फ्री
सीएम ने बैठक में मौजूद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को निर्देश दिए हैं कि वह प्रतिदिन खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की समीक्षा करें। अब मुख्यमंत्री कार्यालय से हर जिले पर सीधे नज़र रखी जाएगी और खाद वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी स्वयं खाद की दुकानों और समितियों का निरीक्षण करें। डीएपी, यूरिया और पोटाश किसानों को केवल तय सरकारी दरों पर ही मुहैया कराई जाए। जहां भी गड़बड़ी पाई जाए, वहां तत्काल जवाबदेही तय की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में 16 दिसंबर 2025 तक कुल 9.57 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.77 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 3.67 लाख मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक किसानों के लिए उपलब्ध है। सहकारी क्षेत्र में 3.79 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 5.78 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। डीएपी में सहकारी क्षेत्र में 1.47 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 2.30 लाख मीट्रिक टन तथा एनपीके में सहकारी क्षेत्र में 0.88 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 2.79 लाख मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्धता बताई गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/