लखनऊ में बढ़ी ठंड को देख स्कूलों के समय में डीएम ने किया बदलाव।
1 min read
लखनऊ। राजधानी में घने कोहरे और बढ़ती शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगी, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है ऐसे में बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया।
आदेश के अनुसार अब जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे के बाद ही किया जाएगा। यदि कोई भी विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
